Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से जुड़े सैकड़ों किसानों ने प्रशासन द्वारा वर्ग 5 की भूमि खाली करने के लिए जारी किए गए नोटिसों का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व नवीन अनाज मंडी में आयोजित की गई बैठक में सात सदस्यीय भूमि बचाओ कमेटी का गठन किया गया । वृहस्पतिवार को नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । इसमें न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की ओर से किसानों को वर्ग 5 की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिसों को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने मांग की, वर्ग 5 जोकि बंजर भूमि है,की जमीनों पर वर्षों से काबिज किसानों के लिए सरकार को मालिकाना हक देना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों के साथ होने वाली अनदेखी और उत्पीड़न पर एकजुट रहेगी । बैठक में यूपी के प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि किसानों को एकजुट होने की आवश्यकता है तभी हम अपना हक प्राप्त कर सकते हैं किच्छा के संताेख सिंह ने कहा सरकार किसानों की समस्या का निदान करें और उन्हें राहत प्रदान करें । जिलाध्यक्ष राजेंद्र कंबोज ने कहा सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है । बैठक में 7 सदस्यीय भूमि बचाओ समिति का गठन किया गया जो इस मुद्दे पर शासन प्रशासन से वार्ता करेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रणनीति भी तय की जाएगी । इस दौरान सुखविंदर सिंह बठला, बाबा जमुना दास, मनोहर लाल, अमनदीप सिंह बठला ,सुरजीत सिंह, सूरज कुमार, अविनाश भाम्बरी, सतनाम कंबोज आदि सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page