गदरपुर । श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं ने भव्य ध्वज यात्रा निकालकर माहौल को भक्तिमय बनाया बृहस्पतिवार को हम बाबा वाले हैं जयकारे लगाते हुए ध्वज शोभा यात्रा महंत नितिन रस्तोगी और पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर के नेतृत्व में श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार से शुरू हुई । शोभा यात्रा में वीर हनुमान ,राधा कृष्ण, सुरसा के मुंह से निकलते हनुमान जी सहित कई सुंदर झांकियां का प्रदर्शन किया गया । विशाल ध्वज शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया, महिलाओं द्वारा सुंदर नृत्य करके अपनी धार्मिक आस्था प्रकट की गई । सेवादार संजय असगोला ने बताया कि 11 अप्रैल को दुर्गा मंदिर गदरपुर में श्री बालाजी का विशाल दरबार और भंडारा आयोजित किया जाएगा । इस दौरान पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार सभासद रमन छाबड़ा, रविंद्र बजाज, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश भुड्डी, अंजू भुड्डी,सोनू पोपली,पंकज सेतिया,दीपक कालड़ा, यशपाल गुंबर,आकाश कोचर सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे ।










