पुत्रों ने किया माता शीला रानी की नेत्रदान की इच्छा को पूर्ण
गदरपुर। वार्ड नंबर 4 सकैनिया मोड गदरपुर निवासी सुनील कालड़ा एवं अमित कालड़ा की पूजनीय माता जी श्रीमती शीला रानी कालड़ा (पत्नी स्व.प्रेमचंद कालड़ा) जी का 12 नवंबर को प्रातःआकस्मिक निधन हो गया, दुख की घड़ी में भी मां की इच्छानुसार पुत्र सुनील कालरा, अमित कालरा नेसोचो डिफरेंट संस्था को सूचित किया, तत्पश्चात सी एल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद की टीम द्वारा सफलता पूर्वक माता जी के नेत्रदान लिए गए अब भले ही माता जी इस दुनिया को नही देख पाएगी लेकिन उनके नेत्रों से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी पूजनीय माता जी नेत्रदान कर हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गई। कालरा परिवार हमेशा से ही समाजिक क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में रहा है इस अवसर पर विभिन्न संगठनों से जुड़े अनेकों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य किए जाने पर आभार जताया।