Spread the love


गदरपुर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर में नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर द्वारा बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल खिलाकर किया गया। ब्लॉक प्रबंधक मोहम्मद रिजवान द्वारा बताया गया कि गदरपुर ब्लॉक का लक्ष्य 63174 बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने का है जो कि आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 एवं मापअप डे 16 अप्रैल 2025 को खिलाई जानी है । डॉ विकास सचान चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम गदरपुर द्वारा कृमि संक्रमण से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में भी चर्चा की गई ।श्रीमती राधा मिगलानी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा बच्चों में एनीमिया से होने वाले परेशानियों के बारे में बताया गया तथा टैबलेट एल्बेंडाजोल एवं टैबलेट वीकली आयरन फोलिक एसिड के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सभासद मुकेश कुमार,आकाश कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार जी द्वारा अपना आशीर्वचन दिया गया । कार्यक्रम में श्रीमती नीलम आशा कार्यकर्ती,विद्यालय अध्यापिकाएं एवं भोजन माताएं उपस्थित रहे । चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर डॉ,संजीव सरना जी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु ब्लॉक स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है जोकि किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों हेतु तैयार रहेगी ।

You cannot copy content of this page