Spread the love


गदरपुर। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 264 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करो को किया गिरफ्तार किया है। तस्करो से बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 259/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा 14 नवंबर 2023 को दिनेशपुर रोड पर चैकिंग के दौरान दिनेशपुर से आ रही मो0 सा0 हीरो हाण्डा रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 06AB 6559 को चैकिंग हेतु रोका तो उक्त मो0 साईकिल मे 02 व्यक्ति सवार थे,जो पुलिस को देख अपनी मो0 साईकिल को साईड मे ले जाने की कोशिश करने लगे जिस पर शक होने इनको वही पर पकड लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर राहुल पुत्र श्याम लाल सिह निवासी ग्राम लंगडाभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिह नगर तथा पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पुत्र विश्राम सिह निवासी ग्राम सूरजपुर न0 01, जिला उधम सिह नगर बताया। तलाशी लेने पर मोटरसाईकिल की डिक्की मे एक पारदर्शी पन्नी मे काले बत्तीनुमा पदार्थ बरामद हुआ इसके संबन्ध मे इनसे सख्ती से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह चरस है हम दोनो चरस का नशा भी करते है तथा लोगो को बेचते भी है । अभियुक्तगणो से बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 259/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

You cannot copy content of this page