Spread the love



गदरपुर। क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।‌‌ विगत 09नवंबर 2023को वादी मुकदमा रोशन सिह पुत्र नन्हे सिह निवासी ग्राम रामजीवनपुर,थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर द्वारा थाने में एक तहरीर देकर बताया कि दिनेशपुर रोड पर ढाबे के बाहर खडी उसकी मो0सा0 प्लेटिना रजि0 नम्बर UK 06 BE 6758 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 255/23 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।13 नवंबर 2023 को वादी मुकदमा धर्मेंद्र सिह पुत्र तुला सिह निवासी ग्राम खेमपुर द्वारा थाना गदरपुर में दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि 10 नवंबर 2023 को नई अनाज मण्डी से उसकी मो0 सा0 रजि0 नम्बर UK 06 AP9484 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है बावत दाखिल की गयी जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर दिनांक 13.11.2023 को FIR NO 258/23 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।‌। मोटर साईकिल चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया, उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर,संदिग्धो की पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी कर तथा मुखबिर खास मामूर किये गये। रात्री व प्रातः हो रही मोटरसाईकिल चोरी के दृष्टिगत 14 नवंबर 2023 अण्डर पास के पास संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनेशपुर की तरफ से आ रही एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल को रोकने का इशारा किया तो उक्त मो0सा0 चालक मोटरसाईकिल को तेजी मे वापस मोडने की कोशिश करते हुए गिर गया जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर ही पकड लिया।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम आकाश मिस्त्री पुत्र मृत्युन्जय मिस्त्री निवासी वार्ड न0 09 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर बताया तथा बिना नम्बर मोटरसाईकिल प्लेटिना के कागजात मागे तो नही दिखा पाया। पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल पर अंकित चैसिस नम्बरMD2A76AX1NPG51244 को चालान मशीन में चैक किया तो मो0सा0 नम्बर UK 06 BE6758 आया जिसका पंजीकृत स्वामी रोशन सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासीवार्ड न0 3 बाल्मिकी बस्ती गदरपुर उधम सिंह नगर है। उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाना गदरपुर पर पूर्व मे ही FIR NO 255/23 धारा 379 IPC दर्ज है।
पकडे गये व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो इसके द्वारा बताया कि यह गाडी उसने 08 नवंबर की रात मे डमरू ढाबा दिनेशपुर मोड गदरपुर से चोरी की थी। सख्ताई से पूछताछ मे अभियुक्त आकाश मिस्त्री ने एक और मोटरसाईकिल को नई अनाज मण्डी गदरपुर से चोरी करना बताया तथा उक्त मो0 सा0 सेन्टमेरी स्कूल गदरपुर शमसान घाट के पास झाडियो में छुपाकर रखना बताया। अभियुक्त की निशादेही पर एक अन्य बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 स्पलेन्डर जिस पर चैचिस नम्बर MBLHAR075HHH34148 अंकित था बरामद की गयी। ई-चालान मशीन में उक्त चैचिस नम्बर चैक किया तो गाडी का नम्बर UK 06 AP 9484 आया जिसका वाहन स्वामी धर्मेन्द्र सिंह S/O तुला सिंह निवासी खेमपुर गूलरभोज गदरपुर है। इस मो0 सा0 के सम्बन्ध में थाना गदरपुर पर FIR NO 258/23 धारा 379 ipc दर्ज है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,उपनि0 पूरण सिह तोमर,अपर उपनि0जितेन्द्र सिह, कानि0 इरशाद उल्ला, उमेश जोशी,प्रकाश टम्टा शामिल रहे।

You missed

You cannot copy content of this page