उत्तराखण्ड, का प्रसिद्ध ऐतिहासिक अटरिया मेला आज से प्रारंभ हो गया है, प्रारंभ होने से पूर्व रमपुरा स्थित अटरिया मंदिर से पूजा अर्चना के बाद बैंड बाजों और आतिशबाजी के बीच हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ माँ का डोला शक्ति विहार कॉलोनी आवास विकास स्थित प्राचीन अटरिया मंदिर के लिए रवाना हुआ, डोला के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अनिल शर्मा सहित निगम पार्षद रवि पाल, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह, विजय गुप्ता, राजू गुप्ता, विटोला देवी, यादों देवी, सरोज रानी, किरण, सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस से पूर्व रमपुरा मंदिर में हज़ारों लोगो की उपस्थित में शक्ति पीठ माँ अटरिया की ढोल नगाढों के साथ पूजा अर्चना की गयी,







