Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक नवीन अनाज मंडी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अमर सिंह ने की। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि मीटिंग में,आने वाली गेहूं की फसल पर महंगाई को देखते हुए 500 रुपये प्रति कुन्तल बोनस दिये जाने,किसानों को ढेंचा का बीज फ्री (निशुल्क) उपलब्ध कर‌वाने,मिट्टी की जाँच मोबाईल लैब द्वारा प्रत्येक ग्राम में जाकर किये जाने क्योंकि हर खेत की मिट्टी की स्थिति अलग है,आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन रोड़ पर एक्सीडेन्ट हो रहे हैं व फसलों का भी काफी नुकसान हो रहा है उक्त समस्या का समाधान किए जाने,
वर्ग-चार ,वर्ग-5 ,वर्ग 1 ख की भूमि पर काबिज किसानों को भूमिधरी का अधिकार दिये जाने,उत्तर-प्रदेश की तरह बिजली मोटरों के बिल उत्तराखंड में भी माफ किये जाने,सड़कों पर ओवरलोड डम्पर चल रहे हैं और ऊपर से मिट्टी व रेता उड़‌कर राहगीरों की आँखों में पड़ रहा हैh ji डम्परों को तिरपाल से ढकवाये जाने के प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह,अशोक सेठी,विनोद गुंबर,बलिहार सिंह,लुकमान, करनैल सिंह,वीरेंद्र सिंह,अशोक कक्कड़,प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page