गदरपुर । विश्व विद्यालय पंतनगर द्वारा समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड गदरपुर को तीन दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण दिया गया।कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर एवं एन सी डी सी देहरादून के तत्वाधान में गठित समृद्धि एफ पी ओ गदरपुर में 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु बकरी पालन के माध्यम से किस तरह एफ पी ओ में जुड़े उद्यमी एवं कृषक रोजगार एवं आय सृजन कर सकते हैं।तीन दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्व विद्यालय पंतनगर से प्रसार एवं शिक्षा निदेशक डॉ जितेन्द्र क्वात्रा,संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा अच्छी ब्रीड की बकरी पालने और उसके रख रखाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बहुत ही जल्द किसी माध्यम से बकरी दिलवाने की बात हेतु भी संस्तुति दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर से पशु पालन विभाग से डॉ अनिल सैनी द्वारा बकरियों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी साझा करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य पर जोर दिया गया । एफ पी ओ के अध्यक्ष त्रिलोक चंद एवं सी ई ओ सीमा रानी द्वारा विश्व विद्यालय पंतनगर का धन्यवाद करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समृद्धि एफ पी ओ कार्यालय गदरपुर में करने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया, प्रशिक्षण में प्रतिभागियों द्वारा अपने प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किए गए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में समृद्धि FPO के तीस सदस्यों विनोद कुमार गुंबर,वीरेन्द्र सिंह,अशोक कुमार,कुमारी मंगोला,शान्ति देवी,गंगा,सरोज देवी,पूनिया देवी,गंगा देवी,भानुदेवी,तारावती,पुष्पा देवी,मंगल सिंह, आशीष,दर्पण ठुकराल,शैलेश देवी,बतिया देवी,नीलम देवी, पिंकी,मंजू देवी,नीलम,विमला देवी,ऋषभ कुमार,विजय पाल, द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।







