गदरपुर । जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी की यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा वापसी पहुंचने पर मां ज्वाला की पवित्र ज्योत का ढोल नगाड़ों, भजन कीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पावन जोत को बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सर्व सुख शांति की प्रार्थना की उपरांत स्थापित किया गया । श्री जय भवानी जागरण मंडल के महंत पंडित राजन शर्मा ने बताया कि माता वैष्णो देवी की 10 दिवसीय 41वीं यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था 19 मार्च को रवाना हुआ जो कि गदरपुर से चंडीगढ़,जालंधर,नैना देवी, मनसा देवी, जम्मू ,कटरा, वैष्णो देवी धाम पहुंचकर मां के दर्शन करके और मां ज्वाला की पवित्र ज्योत लेकर वापसी पर हिन्द आयल पेट्रोल पंप पर पहुंचा,स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा पावन जोत का ढोल नगाड़ों एवं भजन कीर्तन से शोभायात्रा के रूप में स्वागत किया । इस दौरान सोमनाथ छाबड़ा,शम्मी खुराना,अशोक पोपली,मुकेश चावला,श्याम सुंदर कालड़ा, सक्षम ग्रोवर,शिवा शर्मा,लेखराज भुड्डी के अलावा राजकुमार भुड्डी, हरिचंद छाबड़ा,जगमोहन बजाज,कश्मीर बजाज,कृष्ण लाल बत्रा,डॉ.अरविंद धवन,कृष्ण अनेजा,कृष्ण सुधा, अशोक भुड्डी,पंडित विजय शास्त्री,लेखराज नागपाल, राजमणि,अशोक बजाज ,रविंद्र बजाज, विजयसुखीजा,सन्नी खुराना,सुरेंद्र चावला,सुभाष खुराना,राजकुमार सिंधी,कविता,मीना शर्मा,ममता,सुनीता बजाज,गीता अरोरा,संगीता बेहड़,प्रियंका शर्मा सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।









