8 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से ग्राम मजरा हसन में बनेगा डिग्री कॉलेज
पहली किस्त एक करोड़ 74 लाख 8 हजार 574 रुपए जारी

गदरपुर । राजकीय इंटर कॉलेज में लगभग 4 वर्ष से चल रहे राजकीय महाविद्यालय/ डिग्री कॉलेज को अपना भवन मिलने जा रहा है। सचिव उत्तराखंड डॉक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने डिग्री कॉलेज के निर्माण हेतु एक करोड़ 74 लाख 8 हजार 574 रुपए की धनराशि की पहली किस्त शासन से मंजूर कराई है। विदित हो कि पूर्व में शिक्षा मंत्री रहे वर्तमान में विधायक अरविंद पांडे द्वारा 2021 में डिग्री कॉलेज के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षाएं शुरू करवाई थी । उनके द्वारा डिग्री कॉलेज के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भी निरंतर प्रयास किए जाते रहे । निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी को प्रेषित आदेश में सचिव उत्तराखंड रंजीत कुमार सिन्हा ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंजूर किए गए 8 करोड़ 72 लाख रुपए में से पहली किस्त 1 करोड़ 74 लाख 8 हजार 574 रुपए स्वीकृत किए हैं । विधायक अरविंद पांडे द्वारा ग्राम मजरा हसन में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य हेतु किए गए प्रयास के लिए ग्रामीणों ने आभार जताया । पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा झगड़पुरी शराफत अली मंसूरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक अरविंद पांडे के आवास पर पहुंचकर उनका आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया । इस दौरान शराफत अली मंसूरी के अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष राम अवतार, भाजपा के बूथ अध्यक्ष शिव सिंह सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे ।






