गदरपुर । आसरा ट्रस्ट, हंस फाउंडेशन और टाइटन कन्या+ प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में गदरपुर स्थित सीबीएल सेंटर में वार्षिक एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रवृत्ति प्राप्त छात्राओं को प्रेरित करना और उनके मार्गदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन से सीनियर प्रोग्राम मैनेजर सोनल जी,आसरा ट्रस्ट से करियर काउंसलर शिवानी कक्कड़, रामलाल,सीनियर प्रोग्राम मैनेजर लक्ष्मी नारायण द्ववेदी,मैनेजर पृथ्वी सिंह,टाटा स्ट्राइव से दीपा जी और कैरियर गाइडेंस एक्सपर्ट श्री लोकमान सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा,आसरा ट्रस्ट के सभी एलएसई मेंटर्स विनीता, सुरभि और नम्रता एवं अन्य सम्मानित अतिथि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी अपने अनुभव सांझा किए। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा और करियर के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देना था।
कार्यक्रम का सफल आयोजन आसरा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ।








