विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पहुंचकर की गई सहभागिता
गदरपुर । गुरुद्वारा साहिब ग्राम बलखेड़ा नहर तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड की नवीन इमारत का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग ,गुरबाणी शब्द कीर्तन एवं सर्वत्र सुख-समृद्धि की कामना की अरदास के साथ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रागी भाई कुलदीप सिंह द्वारा मनोहर कीर्तन करके किया गया वहीं उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह और सिख मिशनरी कालेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरबाणी की खोज पूर्ण कथा करके संगत को इतिहास एवं सिख धर्म संबंधी जानकारियां प्रदान की गई उन्होंने सभी संगत को प्रतिदिन प्रातः एवं सायं काल गुरु घर की सेवा के लिए समय निकालकर अवश्य पहुंचने की अपील की ,साथ ही उन्होंने सभी संगत को गुरुमुखी भाषा का ज्ञान एवं गुरबाणी सीखने का आह्वान किया । कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अरविंद पांडे द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब और संगत का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि उनको सत्कार योग्य संगत द्वारा जो भी सेवा कार्य निर्देशित किया जाता है उसका वे तन मन से निर्वाह करते हैं उन्होंने सभी संगत को गुरुद्वारा साहिब के नवीन भवन की शुभकामनाएं देते हुए सभी संगत की उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने सभी संगत को अपने धर्म पर अडिग रहे कर धर्म विरोधी शक्तियों से अपने धर्म को सुरक्षित रखने का आह्वान किया गुरुद्वारा कमेटी पदाधिकारियों द्वारा विधायक अरविंद पांडे का गुरुद्वारा भवन निर्माण में सहयोग किया जाने पर आभार जताते हुए सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर दर्शन सिंह ग्रंथी, कश्मीर चंद, गुरचरण सिंह, लाभ सिंह, रेशम सिंह, शमशेर सिंह, जागीर सिंह, जसवीर सिंह दविंदर सिंह, जसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, इंदर सिंह सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।