Spread the love

पूर्व मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, यहां मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम के श्री श्री 1008 श्री नारायण जी महाराज और श्री दूधिया बाबा आश्रम के महंत श्री श्री 1008 शिवानंद महाराज सहित पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह का विधिवत्त उद्घाटन किया गया । बाद में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी उपस्थित सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी,और कहा की हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है,और यहां सभी लोग, प्रत्येक त्यौहार को मिलजुल कर मनाते आए हैं,जो हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता, और संस्कारों को मजबूती प्रदान करते हैं । कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा रुद्रपुर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा और श्रीमती बीना तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर बी डी शर्मा,संजीव शर्मा, ललित शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा बीना तिवारी,अंजू तिवारी,हर्ष वाला श्रोती , कृष्ना शर्मा,स्वाति शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

You cannot copy content of this page