Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, और यहां हर जाति,धर्म और वर्ग के लोग मिल जुलकर अपने अपने तीज त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं,श्रीमती शर्मा ब्राह्मण महासभा के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बोल रही थी, इससे पूर्व आवास विकास स्थित भगवान परशुराम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर होली मिलन समारोह का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुऐ, और महापौर विकास शर्मा सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के साथ सभी लोगों ने जम कर रंगों की होली खेली,और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी,होली मिलन समारोह में मुकेश वशिष्ठ, विश्वनाथ शर्मा, संजीव शर्मा, नितिन कौशिक,राहुल भारद्वाज, अनुज पाठक, नरेश शर्मा, ललित शर्मा, दीपा जोशी, ममता त्रिपाठी, पिंकी शर्मा, काजल शर्मा,अनिल शर्मा,सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page