Spread the love

गदरपुर । नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर के तत्वाधान में विकासखंड – गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुश्री तनीशा चावला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी, दौड़ प्रतियोगिया एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक सभागार गदरपुर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी उमा जोशी जी व विशिष्ट अतिथि हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित श्रीमती रेखा रानी जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला ने अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के उदेश्य से अवगत कराते हुए कहा कि यह दिवस सभी महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण पर जोर देता है ।मुख्य अतिथि कुमारी उमा जोशी जी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल की तुलना में आज के समय में महिलाओं को सभी अधिकार प्रात है लेकिन जागरूकता के अभाव में महिलाएं अपने अधिकार नहीं ले पा रही है ।साथ ही अपने अनुभव भी सांझा किये । कार्यक्रम संयोजक तनीशा चावला ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन की कमजोरी को चुनौती देना ही तुम्हारे जीवित होने का प्रमाण है। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और इसके लिए आवश्यक है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खेल को अपने जीवन में महत्व दे । कार्यक्रम में दौड़ प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में लगभग 60 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

You cannot copy content of this page