Spread the love


गदरपुर । श्री ओम बापू मंदिर में 38 वें महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के आयोजन के दौरान विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बैंड बाजों ढोल नगाड़ों एवं विभिन्न झांकियों के साथ शोभा यात्रा श्री ओम बाबा मंदिर से गुरु मां मिथिलेश के दिशा निर्देशन में मुख्य मार्ग, पुरानी अनाज मंडी,पंजाबी कॉलोनी ,गूलरभोज रोड ,मुख्य बाजार होते हुए बापू मंदिर पहुंची इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा मार्ग में प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया
शोभा यात्रा में सुसज्जित रथों पर सवार नंदाचौर,लाम्बड़ा, दुरांगला, जालंधर एवं मलोट से आए बापूजी महाराज विराजमान रहे । इस अवसर पर श्री ओम बापू मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बंशीधर गुम्बर,कोषाध्यक्ष कृष्ण लालअनेजा,महामंत्री सतीश बत्रा,पंडित मनोज कुमार शर्मा,अशोक कुमार बाँगा,मदन गुंबर ,सतीश दुआ,सतीश अनेजा,पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर,पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी एवं राकेश भुड्डी, राजकुमार सीकरी,सुभाष दुआ,गुलशन मुरादिया,हंसराज गुम्बर, सभासद रमन छाबड़ा, राजकुमार भुड्डी,लेखराज नागपाल,सुभाष खुराना, कृष्ण बत्रा,केवल नारंग,संजीव झाम,चंद्र छाबड़ा,हरीश गुंबर,सुरेश अनेजा,सुरेंद्र छाबड़ा,ओम प्रकाश डुमरा, मोहित अरोड़ा,राजकुमार (बब्बू) अनेजा,आशू गुंबर,अजय छाबड़ा,राकेश अनेजा,बलदेव अनेजा,चिराग मुरादिया,आशु अनेजा,साहिल दुआ,रजत दुआ,पंकज गुंबर ,मोंटू गुंबर,
अंकित गिलहोत्रा,देवछाबड़ा,अनुज अनेजा,अरुण छाबड़ा,चिराग अनेजा,रुशिल दुआ,हिमांशु दुआ,दीपक बेहड़,राहुल अनेजा,संदीप चावला,शैंकी दुआ,सुरेंद्र गुम्बर, राजकुमार गुम्बर,अंकुर चावला,गुलशन नारंग सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page