Spread the love



मसूरी विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य रमेश खंडूरी ने मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को पत्र लिखकर मसूरी कुलड़ी बाजार स्थित मसूरी सेंट मेरी अस्पताल को जनहित में अतिषिघ्र खोले जाने की मांग की है वही मसूरी का एक मात्र सरकारी उप जिला चिकित्सालय मसूरी में आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाय व विशेषज्ञ चिकित्स्कों की तैनाती किये जाने की मांग। रमेष खंडूरी ने बताया कि मसूरी के सेंट मेरी अस्पताल काफी लंबे समय से बंद है जिस कारण रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यह अस्पताल आबादी क्षेत्र में व शहर के बीचों बीच है, लेकिन इसे बंद कर दिया गया है जबकि कभी भी दुर्घटना होने व अचानक किसी की तबियत खराब होने पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीजन के दौरान पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलता था। यह मालरोड और षहर के बीचो बीच होने के कारण इसे खोला जाना जनहित में जरूरी है। वहीं उप जिला चिकित्सालय दूर होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने मसूरी के उप जिला चिकित्सालय को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाने के साथअस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्स्कों की तैनाती की जाने की मंाग की है। बता दे कि अस्पताल की इमारत की जीर्ण-शीर्ण अवस्था और संचालन में कठिनाइयों के कारण, इसे कई दशकों पहले बंद कर दिया गया था। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के अनुसार, अस्पताल के बंद होने से उन्हें चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने भी मांग है कि सरकार सेंट मैरी अस्पताल की इमारत का पुनर्निर्माण करे और उसे फिर से चिकित्सा सेवाओं के लिए समर्पित करे।

You cannot copy content of this page