भारतीय सिख संगठन के पदाधिकारी 11 फरवरी को श्री अमृतसर साहब पहुंचे तथा अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघभीर सिंह जी तथा ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को मिलने का प्रयास किया गया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को मिलने का समय 13 फरवरी को मिला जिसमें उत्तर प्रदेश में कच्ची जमीनों तथा आनंद मैरिज एक्ट के विषय में चर्चा की गई और एक लिखित पत्र संगठन की ओर से उनको दिया गया। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी से समय लेकर मैं स्वयं आपको साथ लेकर उनसे मिलकर इन दोनों कामों को करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ज्ञानी रघुवीर सिंह जी के विदेश में होने की वजह से उनसे मुलाकात 16 फरवरी को हो पाई। मौखिक चर्चा तथा लिखित पत्र में भी उनको कच्ची जमीनों के विषय तथा आनंद मैरिज ऐक्ट के लिए बताया गया। सिख संगठन द्वारा दिया गया पत्र जत्थेदार ज्ञानी रघभीर सिंह जी ने अपनी टिप्पणी के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भेज दिया। इसके उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को दिनांक 26 2 2025 को लिखा गया। जिसकी एक प्रतिलिपि सिख संगठन को भी भेजी गई। तथा फोन द्वारा संगठन को आश्वासन दिया कि अकाल तख्त साहब के जत्थेदार साहब तथा शिरोमणि प्रबंधक कमेटी इन दोनों कामों को करवाने में सिख संगठन का पूरा सहयोग करेगी। ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को तथा जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह जी को संगठन द्वारा लिखे गए पत्र तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को भेजा गया पत्र इस मैसेज के साथ आप सभी को प्रेषित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की समूह सिख संगत तथा भारतीय सिख संगठन की ओर से अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघभीर सिंह जी, ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी तथा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान साहब का तह दिल से धन्यवाद करतें है।
सभी का धन्यवादी

