Spread the love

गदरपुर । एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर के सभागार में पूर्वांचल समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए जैसे कि समिति का कोई नाम किया जाए। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में समिति का नाम किया तय जाएगा,होली मिलन कार्यक्रम दिनांक 13-3 -2025 को एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर में समय प्रातः 11:00 बजे होगा, कार्यकारिणी के सदस्यों का नाम व पद निम्न प्रकार निर्धारित किये गए। जिनमें संरक्षक-प्रभाकर तिवारी,अध्यक्ष- दिग्विजय सिंहउपाध्यक्ष-रामविलास,गिरीश दूबे,उमाशंकर सिंह,अवधेश चतुर्वेदी,सौरव शर्मा,सचिव- ब्रजेश कुमार दुबे,उप सचिव- दीनानाथ,लेखाकार- कमलाकर तिवारी,सह लेखाकार- दिनेश कुमार,
ऑडिटर- सुरेंद्र प्रसाद,प्रचार मंत्री-ओंकार सिंह,राम कमेश यादव,अशोक कुमार गुप्ता,कमलेश कुमार,रणजीत सिंह,
संगठन मंत्री-राजेंद्र यादव,चंद्रिका प्रसाद,इंद्रसेन श्रीवास्तव,लक्ष्मण राजभर,दिनेश कुमार गौड़,सदस्य-डॉ सर्वेश कुमार शर्मा,बालचंद्र,श्री पति राम ,जय राम राजभर,भृगु नाथ,लल्लन गुप्ता,ओम प्रकाश,रणजीत सिंह,हरिश्चंद्र सिंह,अशोक कुमार मौर्य,अजय कुमार गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार राजभर आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page