Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नवीन अनाज मंडी सभागार में वरिष्ठ किसान हरभजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पारित किए गए विभिन्न प्रस्तावों में विद्युत बिलों के साथ जमानत राशि जमा किए जाने का विरोध करने, विद्युत विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर आपत्ति जताए जाने, आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान किए जाने पर आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने, वर्ग 4 वर्ग 5 व वर्ग एक ख पर काबिज किसानों को भूमिधरी का अधिकार दिये जाने, महतोष से शहीद बलजीत सिंह मार्ग नवाबगंज तक जिसकी दशा बेहद जीरन शरण जीर्ण शीर्ण हो चुकी है ,का निर्माण किए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए । इस मौके पर हरभजन सिंह,अशोक सेठी, कृपाल सिंह,सेवा सिंह,गुरनवीर सिंह हैप्पी,करनैल सिंह, लुकमान,बलवीर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page