Spread the love

गदरपुर/देहरादून । एल्डा फाउंडेशन द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में माहवारी एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्राओं को माहवारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं और उन्हें इस विषय पर खुलकर बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

संस्था की ओर से डॉ.पूजा शाहीन,कविता और प्रतीक उपस्थित रहे,जबकि विद्यालय की ओर से सावित्री और गुलिस्तां ने सहभागिता की। इस अवसर पर छात्राओं को सैनेटरी पैड का वितरण किया गया,साथ ही विद्यालय में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई,जिससे छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.पूजा शाहीन ने कहा,”माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता जरूरी है,ताकि लड़कियों को किसी भी प्रकार की झिझक या परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव और समय पर जाँच के प्रति भी महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है।”इस आयोजन का उद्देश्य किशोरियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था,जिससे वे स्वस्थ जीवन जी सकें।

You cannot copy content of this page