Spread the love

कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन की कोर्ट में पेशीखानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के गोली कांड मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है। चैंपियन पर नरमी दिखाते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में चार्ज शीट दाखिल की है। बृहस्पतिवार को मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। चैंपियन के वकील के मुताबिक शुक्रवार को जमानत की अर्जी दाखिल की जाएगी। आपको बता दें कि 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी। जिसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन की गिरफ्तारी कर उन्हें रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

You cannot copy content of this page