Spread the love

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने विधायक शिव अरोरा को फर्जी कॉल कर मंत्री बनाने का लालच देकर 3 करोड़ रूपये मांगने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ से आगे की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा को फोन कॉल कर खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने का लालच देते हुए 3 करोड़ रूपये की डिमांड की थी, जिसके बाद विधायक शिव अरोरा के सहयोगी ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी और एक आरोपी उवैश को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता चला था कि आरोपियों के द्वारा उत्तराखंड में तीन विधायकों को मंत्री बनाने का लालच देकर पैसों की डिमांड की है जिसमें हरिद्वार, रुद्रपुर और नैनीताल विधायक को फोन कॉल की गई थी उत्तराखंड में अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक आरोपी हिमांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया था वही फोन कॉल करने वाला तीसरा आरोपी फरार चल रहा था जिसको रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की गई है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी पूर्वी दिल्ली बताया है पूछताछ में गौरव नाथ ने पुलिस को बताया उन्होंने ECI एफिडेविट साईट में जाकर मणिपुर, उड़ीसा, कर्नाटक और उत्तराखंड के विधायकों के मोबाइल नंबर निकाले उसके बाद उन्हें फोन कॉल किया था पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की करवाई किया है। पूरे मामले में अहम भूमिका निभाने पर SSP मणिकांत मिश्रा ने रामपुर चौकी प्रभारी गणेश भट्ट को ₹5000 नगद पुरस्कार देकर प्रस्तुत किया। साथी उन्होंने रामपुर चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

You cannot copy content of this page