Spread the love

कार्यक्रम में अभिभावकों ने प्रतिभाग करते हुए की कार्यक्रम की सराहना

गदरपुर । एस0एस0 पब्लिक स्कूल,गदरपुर के प्रांगण में एक नर्सरी से यू0के0जी0 तक के बच्चों एवं अभिभावकों का खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक प्ले / क्रिएट और कनेक्ट था। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं अभिभावकों में पढ़ाई एवं खेल के प्रति जागरूकता लाना था । खेल के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास करना एवं शिक्षा के साथ साथ माता पिता के प्रति संस्कार को जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री डी0 पी0 सिंह एवं प्रधानाचार्य स.परविंदर सिंह ने अभिभावकों के साथ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर 1- म्यूजिक चेयर 2- 20 मी जम्प दौड़3- 50 मीटर लंबी रेस एवं 4- फ्रॉग जंप मैं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए ,अभिभावकों ने भी कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर जिसमें आंखों पर पट्टी बांधकर अपने पुत्र/पुत्री को पहचानने का पुरस्कार प्राप्त किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री ब्रजेश दुबे,श्री काशिफ खान,श्री जगदीश,श्रीमती हीना नेगी,कु0 पलक तिवारी एवं कु0 रेखा ने किया । इस अवसर पर इंदरजीत,रोहतास,दीप जोशी, गौरव,सागर,काजल,शालू ,
अजीत,अभिषेक,चंदा,निशा,अलका,रेखा,भावना,जसप्रीत,
गुरप्रीत,नेहा ,कोमल आदि उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page