श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना व यातायात प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ साथ दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड व रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में यातायात श्रीनगर पुलिस टीम व कोतवाली श्रीनगर द्वारा मॉडिफाइड/रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दुपहिया वाहन विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कुल 5 मॉडिफाइड/रेट्रो साइलेंसर लगे हुए मोटर साइकिलों (यातायात श्रीनगर-4 व कोतवाली श्रीनगर-1) को सीज किया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा मॉडिफाइड,रेट्रो साइलेंसर से तेज आवाज करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सीज करने की कार्यवाही लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः- शराब पीकर वाहन ना चलाएं,ओवरलोड कर वाहन न चलाएं,वाहनों को निर्धारित गति में संयमित होकर चलाएं,दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड,रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग ना करें,दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग अवश्य करें,साथ ही परिजन अपने नाबालिको को दुपहिया वाहन चलाने हेतु न दें,अन्यथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।







