Spread the love

सैफी समाज द्वारा की गई एक नई पहल


गदरपुर । सैफी समाज के उत्थान के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार एवं अन्य सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए भारतीय सैफी समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । दिनेशपुर रोड स्थित मुबारक पैलेस में आयोजित सभा में भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद सैफी, राष्ट्रीय यूथ अध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, राष्ट्रीय सचिव मुर्सलीन सैफी के दिशा निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैफी समाज की यूथ नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए वार्ड नंबर 11 के शाहिद सैफी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं मुजम्मिल सैफी जिला महासचिव ,नबी हुसैन सैफी जिला उपाध्यक्ष, सफ्तार सैफी जिला उपाध्यक्ष, रईस अहमद सैफी जिला सचिव ,मोहम्मद रफी सैफी जिला सरपरस्त मनोनीत किए गए । नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा भारतीय सैफी समाज के उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का तन मन से निर्वाह करने की शपथ ली गई । भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद सैफी ने कहा कि सैफी समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सैफी समाज के युवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अलावा सामाजिक कार्य हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सैफी समाज का संगठन करते हुए सभी शहरों में कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है इस मौके पर दिल्ली प्रदेश के यूथ अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद सैफी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस सैफी, दिल्ली प्रदेश सरपरस्त मुस्कीम सैफी, राष्ट्रीय सचिव मोबीन सैफी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष इस्लाम सैफी, दादरी जिलाध्यक्ष मुबीन सैफी के अलावा शाकिर सैफी, मोहम्मद फुरकान सैफी, हनीफ सैफी, मोहम्मद अहमद सैफी, मोहम्मद राशिद सैफी, जमील अहमद सैफी, नासिर सैफी, नईम सैफी, तुफैल अहमद सैफी, मोहम्मद रफी सैफी, अब्दुल वहीद सैफी ,शरीफ अहमद सैफी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page