Spread the love

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड कीर्तिनगर के ग्राम राणीहाट में जगत विहार खेल मैदान पर आरवीएनएल विद्युत सब स्टेशन बनाने को लेकर खेल प्रेमियों एवं तमाम क्षेत्र की मातृशक्ति ने विरोध एवं आक्रोश व्यक्त किया है। खेल प्रेमियों ने कहा कि ग्राम सभा के अंतर्गत बिना खेल मैदान की वैकल्पिक व्यवस्था के आरवीएनएल को निर्माण कार्य नहीं करने दिया जायेगा। इस संबंध राणीहाट जगत विहार खेल विकास समिति के अध्यक्ष एवं खेल प्रेमियों ने स्थानीय विधायक को समय-समय पर लिखित पत्र दे चुके हैं। जिसमें देवप्रयाग के आदर्श विधायक विनोद कण्डारी ने भी जगत विहार खेल मैदान को यथावथ रखने की बात कहते आ रहें हैं। इस सबंध में आरवीएनएल के अधिकारी बिनोद बिष्ट ने मय आरवीएनएल कर्मचारियों के साथ आकर कहा कि यदि खेल प्रेमियों या समिति द्वारा खेल मैदान में विद्युत सब.स्टेशन का निर्माण नहीं कराया जाता है तो वह आरवीएनएल का दिया हुआ प्रतिकर वापस मांग लेगें तथा साथ में आए आरवीएनएल कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी करते हुए मारने पीटने की धमकी दी। जिसकी शिकायत समिति ने ज्ञापन देते समय जिलाधिकारी से की है। साथ ही समिति के अध्यक्ष देवेंद्र गौड़ एवं पदाधिकारियों ने खेल प्रेमियों की भावना को देखते हुऐ जिलाधिकारी टिहरी को खेल मैदान यथावत रखने एवं उस पर विना वैकल्पिक खेल मैदान के निर्माण न करने पत्र दिया। समिति ने कहा कि यदि उन्हे जमीन के बदले दिया हुआ प्रतिकर वापस देना पड़े तो वह देने के लिऐ भी तैयार हैं। जिस पर जिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि खेल मैदान बना रहेगा तथा इस संबंध मे आरवीएनएल से स्वयं बात करने को कहा है। जिलाधिकारी से ज्ञापन देने गये समिति के प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष,माध्यमिक वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट,खेल के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि जगत विहार खेल मैदान की बदौलत हमारे प्रतिभावान छात्र,राजकीय खेल प्रशिक्षण संस्थान नरेन्द्रनगर एवं देहरादून में खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिना खेल मैदान की वैकल्पिक व्यवस्था के जगत विहार खेल मैदान है,जो कि बस्ती के बीचां-बीच है। उसमें विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करना खेल प्रेमियों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों की भावना के खिलवाड़ है। बालीवाल,क्रिकेट खिलाड़ी रजनी जुगरान सहित सेकड़ों महिलाओं ने कहा कि इस खेल मैदान मे हमारे साथ सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं,बच्चे समय-समय पर अनेकों खेल खेलते रहते हैं। ऐसी स्तिथि मे इस खेल मैदान पर निर्माण करना उचित नही है।

You cannot copy content of this page