Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। बच्चों में विज्ञान व प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी छात्राओं ने गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) में एक्सपोजर विजिट की। भ्रमण के दौरान छात्राओं को सगन्ध एवं औषधीय पौधों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बायोटेक्नोलॉजी प्रयोगशाला से सम्बंधित उपकरणों सहित कार्य करने की तकनीकों के बारे में बताया गया। हैप्रेक संस्थान के निदेशक डॉ.विजयकांत पुरोहित के दिशा-निर्देशन में हैप्रेक के शोधार्थियों ने स्कूल से पहुंची 180 छात्राओं को संस्थान का भ्रमण करवाया। इस मौके पर छात्रों ने ग्लास हाउस में रखे औषधीय पौधों और जड़ी-बूटी के महत्व और भविष्य में इसके कृषिकरण से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। मौके पर संस्थान की डॉ.विजयलक्ष्मी,वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.सुदीप सेमवाल,डॉ.प्रदीप डोभाल,डॉ.जयदेव चौहान,देवेश,श्रेया,अनिकेत,आकंक्षा,डोली बिष्ट,अपेक्षा,शिवांगी,पल्लवी ने कहा कि बदलते परिवेश में अब जड़ी बूटियों का महत्व बढ़ने के साथ ही उनकी मांग भी निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे यह क्षेत्र स्वरोजगार के साथ ही मजबूत आर्थिकी का भी एक सशक्त आधार बन रहा है। इस अवसर पर शोध छात्रों ने छात्र-छात्राओं को जड़ी-बूटी के कृषिकरण के लिए भी प्रेरित किया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका ममता काला,प्रमीला नेगी,कांति किमोठी,सुषमा बिष्ट,सरिता सजवाण,सीमा चौहान,पारेश्वरी,पूनम शाह,मालिनी,ममता,आरती शाह,स्वेता बिष्ट,नेहा घिल्ड़ियाल,शोभा बर्त्वाल,इंद्रा बुटोला,रजनी सहित आदि मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page