Spread the love


मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मसूरी नगर पालिका चुनाव के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मसूरी नगर पालिका की अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शिरकत की। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान अपने अनुभवो को साझा किया। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर पार्टी के शीश नेतृत्व और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पूरे विश्व की राजनीतिक पार्टी है वही भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नंबर एक नेता है और वह सौभाग्यशाली है कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर मसूरी में नगर पालिका चुनाव में विजय हासिल कर ट्रिपल इंजन की सरकार मसूरी में बनी है। उन्होंने कहा कि मसूरी मे पालिका के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई जिसमें कार्यकर्ताओ ने अपने सुझाव को साझा किया व भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनाने का कार्य किया गया वह संगठन के होने वाले चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया किया। वही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी ने संकल्प भी लिया है उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पर पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर दी गई है जिसको पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन कमेटी को दी जाएगी जिसके बाद कमेटी के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में कमल खिला दिया है और महाराष्ट्र हरियाणा के साथ उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में ज्यादातर कमल खिल चुका है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाले चुनाव को भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेता का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी को मिला है
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का उनको अध्यक्ष बनाये जाने पर आभार व्यक्त किया उन्होंने उन्होंने कहा की समीक्षा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किए हैं। उन्होने कहा कि पार्टी के जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया है उन लोगों पर अनुशासन समिति को कार्रवाई करनी है जिसको लेकर अनुशासन समिति को सूची उपलब्ध कराई जाएगी ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,महामंत्री कुशाल राणा, नरेंद्र मेलवान, सभासद अमित भट्ट,विशाल खरोला,अरविंद सेमवाल,सतीश ढौंडियाल,राजेंद्र रावत, अनिल गोदियाल,गंभीर पंवार,विजय रमोला,भगत सिंह, सुमित भंडारी, गुड़मोहन आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page