पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भवान की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने सभी मौजूद श्रोताओं के मन को मोह लिया। स्वर्ण जयंती समारोह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हुए। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार ने विद्यालय के लिए सात लाख रुपए देने की घोषणा की। कॉलेज के स्वर्ण जयंती वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती सीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र बौड़ार्ड ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह, शाल और सम्मान पत्र भेंटकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें सबसे मुख्य जौनसारी वेषभूषा में पारंपरिक तांदी नृत्य और नागराजा की डोली कार्यक्रम रहा। गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी तथा हिमाचली गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा छात्रों ने अपनी कला का आकर्षक प्रदर्शन किया। उन्होंने आग के गोले के बीच से कूदने का साहसिक प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने विद्यालय परिवार तथा क्षेत्र वासियों को विद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और उन सभी लोगों को याद किया जिन्होंने विद्यालय की स्थापना व विकास में योगदान दिया प्रीतम पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझते हुए पूरी लगन से मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज आगे बढ़ता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम व जूडो वाले छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रीतम पंवार ने विद्यालय में सभागार भवन और अन्य मरम्मत कार्य के लिए अपनी विधायक निधि से सात लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व अपर शिक्षा निदेशक चेतन नौटियाल ने भवान इंटर कॉलेज की अपनी स्मृतियों को ताजा किया और छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन करने को कहा। कार्यक्रम को भवान के पूर्व शिक्षक प्रेम सिंह पंवार ने भी संबोधित किया और छात्र-छात्राओं से शिक्षकों से मार्गदर्शन लेते रहने को कहा। श्री चेतन नौटियाल और प्रेम सिंह पंवार ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री महावीर प्रसाद नौटियाल ने किया। इस अवसर पर एस एमसी अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, शिव प्रसाद सेमवाल, विनोद सेमवाल, शशि कांत सेमवाल, दिनेश नौटियाल, संजय नौटियाल, अरविंद उनियाल, लक्ष्मी प्रसाद किमोठी, धीरेन्द्र सिंह चौहान, महेश चौहान, अटल बिहारी, आसाराम ममगाईं, सुभाष चन्द्र, श्रीमती बीना, श्रीमती जमुना, श्रीमती विनीता, जगमोहन चौहान सहित विद्यालयों व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अभिभावक, ग्राम प्रधान, पूर्व छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।







