Spread the love

गदरपुर । पूर्व एजेण्डा सूचना दिनांक 13.02.2025 के अनुक्रम में पालिका अध्यक्ष श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में नियत तिथि व समय पर बोर्ड बैठक प्रारम्भ हुई जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही सुनाई गयी, जिसकी पुष्टि की गयी। बोर्ड में राज्य वित्त आयोग/पालिका फण्ड से नगर क्षेत्र के विकास कार्य हेतु निर्माण कार्य/पाकों के सौन्दर्यकरण एवं स्व०जोगेन्द्र नाथ पपनेजा पार्क / श्री शिव पार्वती रामलीला पार्क का सौन्दर्यकरण कराये जाने, नगर में तिरंगा झण्डा लगाये जाने,पूर्व में हटाये गये स्ट्रीट वैण्डरों को पुनःस्थापित किये जाने हेतु चयनित भूमि सिचाई विभाग सिनेमा रोड (बराखेड़ा) गदरपुर को 15 वीं वित्त की अनटाईट ग्राण्ट से धनराशि अवमुक्त किये जानें,15वीं आयोग की टाईट ग्राण्ट से मोबाईल टॉयलेट/दुक-टुक/स्प्रे मशीन/फॉगिंग मशीन/वाटर टैंकर जैड स्प्रे/जे०सी०बी०/ डम्पर / सफाई उपकरण क्रय किये जाने, जल संकट से बचने हेतु प्रत्येक बार्ड मे समर्सिबल लगाने एवं पानी संग्रह करने हेतु टंकी बनाये जाने और समस्त वार्षिक ठेके कराये जाने,न्यू करतारपुर रोड/शिशु मन्दिर रोड का नाला बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने, ठण्डी नदी पर पिचिंग बनाने हेतु राजस्व विभाग/सिचाई विभाग को पत्राचार किये जाने, आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्पीड ब्रेकर/जेब्रा क्रासिंग बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्राचार किये जाने, प्रधानमत्री आवास योजनान्तर्गत भूमि स्वामित्व में बैनामें/ स्टाम्प के आधार पर लाभ देने हेतु शासन को पत्राचार किये जाने,। नगर क्षेत्रान्तर्गत आतंकी बन्दरों को पकडे जाने,नगर की जनता को समय से सुविधा प्रदान करने हेतु ढाँचे के अनुसार निकाय में सफाई निरीक्षक,कर एव राजस्व निरीक्षक,कर संग्रहकर्ता, पर्यावरण पर्यवेक्षक हेतु शासन को पत्राचार किये जाने, जनसंख्या के आधार पर पर्यावरण मित्रों को आउट सोर्स के माध्यम से रखे जाने पर शासन को पत्राचार किये जाने. आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर की सफाई व्यवस्था हेतु 20 पर्यावरण मित्र 05 अप्रैल 2025 तक आउट सोर्स से लेने के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये। अध्यक्ष महोदय मनोज कुमार गुम्बर द्वारा आगामी शिवरात्रि के दृष्टिगत समस्त मन्दिरों की सफाई एव कॉवड़ यात्रा के मार्ग पर चूना इत्यादि डालने के निर्देश दिये गये अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि नगर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे, विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। बोर्ड मीटिंग का संचालन अधिशासी अधिकारी श्री संजीव मेहरोत्रा द्वारा किया गया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर सधन्यवाद के साथ बैठक समाप्ति की घोषण पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुम्बर द्वारा की गयी। जिसमें सभासद श्रीमती राधा मौर्या सभासद वार्ड 1.श्रीमती नरगिस सभासद वार्ड 2. श्री सचिन गुप्ता सभासद वार्ड 3. श्री रजत कुमार सभासद वार्ड 4. श्री परमजीत सिंह सभासद वार्ड 5. श्री रमन छाबडा सभासद वार्ड 6, श्री मुकेश कुमार चावला सभासद वार्ड 7. श्रीमती तवस्सुम सभासद वार्ड 8. श्री फरदीन सभासद वार्ड 9. श्रीमती शबाना सभासद वार्ड 10. श्रीमती विनीता सभासद वार्ड 11, तथा कार्यवृत्त लिपिक प्रधान सहायक श्री मुकेश भण्डारी, अवर अभियन्ता सोहन लाल लिपिक विजेन्द्र कुमार, लेखा लिपिक प्रभा देवी उपस्थित थे।

You missed

You cannot copy content of this page