Spread the love

जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आजीविका संर्वधन, पेयजल, कृषि, बागबानी, पशुपालन आदि मूलभूत सुविधाऐं बढ़ाने हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट को बनाकर भेजने के निर्देश दिये ताकि आंकाक्षी जनपदों में जनता को सभी मूूलभूत सुवधिाऐं उपलब्ध हो सकें। देश के 112 आंकाक्षी जनपदों में ऊधम सिंह नगर को बेहतर प्रदर्शन करने पर 3 करोड़ रूपये के धनराशि अवार्ड के रूप में स्वीकृत हुई है। इस प्रदर्शन के लिए सीईओ नीति अयोग ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को बधाई दी।
जिलाधिकारी ने आकांक्षी जनपदों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अधिकारियों को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनहित में नवाचार कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आजीविका संर्वधन, पेयजल, कृषि, बागबानी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में मॉडल स्कूल, गांव, आंगनबाड़ी केन्द्र, गौशाला, चिकित्सालय, स्किल डेवलपमेंट सेन्टर, डिजीटल लैब, लाईब्रेरी आदि जैसे प्रोजेक्ट आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने आजीविका संवर्धन हेतु सभी परिवारों को स्वंय सहायता समूह से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालयों की सूची बनाते हुए अच्छादित करने के निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभयय सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रीति चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर

You cannot copy content of this page