Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के बीपीईएस स्टुडेंट्स की ग्वालियर में आयोजित 12वीं नेशनल एथलीट प्रतियोगिता में बल्ले-बल्ले

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के एथलीट्स ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची छलांग लगाई है। ग्वालियर में आयोजित 12वीं नेशनल एथलीट प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स- निर्दोष यादव और जावेज परास्ते ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। ये दोनों एथलीट्स फिजिकल एजुकेशन कॉलेज में बीपीईएस के छात्र है। इन दोनों गोल्डन ब्वायज़ का अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए भी चयन हो गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता नेपाल में होगी। दूसरी ओर गोल्ड विजेता एथलीट्स ने कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलाधिपति ने इसे फिजिकल एजुकेशन कॉलेज की बड़ी उपलब्धि बताते हुए उम्मीद जताई है, टीएमयू के ये एथलीट नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भी भारत के साथ-साथ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।

कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा बताते हैं, इन दोनों खिलाड़ियों पर हमें नाज़ है। बीपीईएस सेकेंड ईयर के छात्र निर्दोष यादव की झोली में तो स्वर्ण के संग-संग रजत पदक भी आया है। निर्दोष ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और लम्बी कूद में रजत पदक पर कब्जा किया है। एथलीट निर्दोष ने 100 मीटर दौड़ 10.55 सेकेंड में पूरी की और अव्वल रहकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी रिकॉर्ड के दम पर उन्होंने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। इसके अलावा निर्दोष यादव ने 6.25 मीटर की लॉग जंप लगाकर रजत पदक भी अपने नाम किया। फिजिकल एजुकेशन कॉलेज की फैकल्टी एवम् एथलीट कोच श्री तोहिद अख्तर बताते हैं, बीपीईएस फर्स्ट ईयर के छात्र जावेज परास्ते ने 1.65 मीटर ऊंची छलांग लगाकर विजेता रहे और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है, निर्दोष यादव रामपुर के मिलक का रहने वाला है, जबकि जावेज परास्ते दिल्ली का बाशिंदा है।

You cannot copy content of this page