Spread the love

रुद्रपुर. आज देशभर में रविदास जयंती मनाई जा रही है इसी के निमित आज समाजसेवी सुशील गाबा ने रुद्रपुर में भी संत रविदास मंदिर जगतपुरा एवं बाटा चौंक पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की ।

संत रविदास जी के चित्रों एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए समाजसेवी सुशील गाबा ने कहा कि संत रविदास जी का नाम 15वीं शताब्दी में भारत के महान संतों, दर्शनशास्त्रियों, कवियों, समाज-सुधारकों में गिना जाता है।संत रविदास निर्गुण संप्रदाय यानी संत परंपरा में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध व्यक्ति थे. उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन को नेतृत्व देते थे. संत रविदास ने अपने आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों के जरिए समाज में जागरुकता फैलाने का काम किया था।

श्री गाबा ने आगे कहा कि संत रविदास ने समाज में जातिवाद, भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने समाज को समानता और भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

You cannot copy content of this page