गदरपुर । उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के वरिष्ठ कवि सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी जी को 8-9 फरवरी में बनारस में मणिकर्णिका घाट पर आयोजित कवि सम्मेलन में कपिलश फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित गंगा की अविरल प्रवाहित धारा में कवि सम्मेलन में काव्य पाठ पर यह सम्मान दिया गया।। गत 9 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में आयोजित गंगा तट पर सेक्टर 6 में आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ किया।सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी क्षेत्र में साहित्य की धारा प्रवाहित कर रहे कवि कुम्भ 101कवियो का विराट सम्मेलन भी आयोजित करा चुके है । इस अवसर पर सभी मित्रों व साहित्यकारों व स्थानीय संस्थाओं ने वर्ल्र्ड रिकॉर्ड सम्मान पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।








