Spread the love

आगामी 14 फरवरी 2025 को हल्द्वानी गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई।
बैठक में खेलों के समापन आयोजन हेतु तैनात नोडल अधिकारियोें एवं सहायक नोडल अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक हो इसमें कोई कमी ना रहे इसलिए सभी अधिकारी समय से व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए सौपे गए दाईत्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा समापन समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न हो कमी पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, स्टेज व्यवस्था, पास व्यवस्था, परिवहन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये, जिलाधिकारी ने कहा कि *38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों सहित हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में किया जायेगा,इस हेतु अनेक स्थानों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं | उन्होंने बताया कि स्टेडियम से बाहर विभिन्न स्थानों में लगभग 2200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें विद्युत पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की जा रही है इस हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 14 फरवरी को स्टेडियम में जिन लोगों के पास आमंत्रण पास होगा उन्ही को प्रवेश दिया जायेगा। मीडिया को भी आमंत्रण पास जारी होगा। मीडिया के लिए पार्किंग व्यवस्था जहां पर पूर्व में आईएसबीटी प्रस्तावित था उस स्थान पर होगी। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पास जारी होंगे।

You cannot copy content of this page