Spread the love

ग्राम प्रधान संजय चौधरी एवं मीना देवी द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में 135 लोगों को चश्मा वितरण तथा 25 को किया ऑपरेशन हेतु चयनित
गदरपुर । हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम सकैनिया के ग्राम प्रधान संजय चौधरी एवं मीना देवी के प्रयासों से उनके आवास पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 250 से अधिक मरीजों के नेत्रों की जांच की गई , 135 लोगों को चश्मे के लिए चयनित किया गया । वही 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया । ग्राम प्रधान संजय चौधरी ने बताया कि द हंस फाउंडेशन द्वारा लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंचे सभी मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया । ग्राम प्रधान संजय चौधरी के परिवार द्वारा लगवाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का ग्रामवासियों ने लाभ उठाते हुए धन्यवाद किया । द हंस फाउंडेशन के आई सर्जन डॉक्टर रॉबिन, डॉ.प्रदीप डॉ.हसन रजा डॉ. प्रदीप, spo विनय पांडे,दीपिका,मनोज सिंह, एल टी नितेश टांटी,फार्मासिस्ट काजल, पायलट नरेंद्र सिंह शामिल थे । इस दौरान शशि विश्वास,ममता,रीटा,कमला,शरण के अलावा विनोद कुमार,राजेश, लाखन सिंह,रामवती,रूपवती, पिंटू चौधरी,मीना देवी,संजय कुमार,पुष्पा,सुनीता,रामप्यारी, फूलवती,सविता,शीला देवी चरण कौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page