Spread the love

गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत पर गदरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बीजेपी नेताओ एवम कार्यकर्ताओं ने जीत की ख़ुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीत को पार्टी की बड़ी जीत बताया।
शनिवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की विधानसभा में वापसी हुई है। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद जिले के भाजपाइयों में खुशी छा गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद,नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद,जेपी नड्डा,पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से जीत मिली है। यह जनता की जीत है। दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आप सरकार से दिल्ली की जनता मुक्त हो गई है। अब प्रधानमंत्री के विजन से दिल्ली का ऐतिहासिक विकास होगा।नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर मिंटू ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं व पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रचण्ड बहुमत मिला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के लगभग सभी राज्यों के लोग रहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों पर मोहर लगी है. मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने जा रहे हैं. दिल्ली में जीत से दिल्ली का विकास होगा. साथ ही यह देश भी विकसित राष्ट्र बनेगा। इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page