Spread the love

3 दिन पूर्व आरोपी को ले गई थी अपने साथ दोबारा छानबीन करते हुए लैपटॉप एवं दस्तावेज लिए कब्जे में

गदरपुर । पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक बार फिर गदरपुर पहुंचकर दवा व्यापारी की दुकान और घर पर छापामारी की । लगभग तीन दिन पूर्व पुलिस व्यापारी को हिरासत में लेकर पटियाला गई थी। शुक्रवार को पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स सेल के एस आई स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में थाना गदरपुर में अपनी आमद करवाने के बाद टीम के साथ नेहरु मार्केट में संगम कुमार को लेकर पहुंचे बताया जाता कि पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने 2 फरवरी को रुपनगर के जिले में नशीली दवाइयों के बड़े जखीरे के साथ हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा था पकड़े गए लोगों से पूछताछ में गदरपुर के दवा व्यापारी संगम कुमार की मिली भगत होने की भी जानकारी मिली थी । मंगलवार को नारकोटिक्स सेल के पटियाला के डीएसपी संजीव गोयल के नेतृत्व में टीम द्वारा दवा व्यापारी संगम कुमार की दुकान और घर पर छापा मारा था करीब आठ घंटे चली जांच के बाद संगम कुमार को अपने साथ पंजाब ले गए ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर आई थी संगम कुमार रामपुर उत्तर प्रदेश में भी नशीली दवाइयों की खरीद फरोख्त करता था । टीम ने संगम कुमार की निशानदेही पर कुछ दस्तावेज और लैपटॉप कब्जे में ले लिया और उसे अपने साथ लेकर वापस पटियाला लौट गई।टीम में ऐस आई वसंत कुमार, अवतार सिंह लालता प्रसाद,वीरेंद्र सिंह ,दलजीत सिंह, मनदीप सिंह आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page