ताइक्वांडो उत्तराखंड के द्वारा चौथी उत्तराखंड कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन अंकुर चौधरी के द्वारा कनातल धनोल्टी में किया गया जिसमें देहरादून के विभिन्न स्कूलों सहित 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का आयोजन क्योरूगी एवं पुमसे वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून के 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सर्वप्रथम पुमसे वर्ग में सब जूनियर बालकों के कलर बेल्ट में शौर्य भट्ट ने स्वर्ण पदक एवं रेगुलर वर्ग में तक्ष चमोला ने स्वर्ण पदक 12 से 14 वर्ष में बालिकाओं में कलर बेल्ट में राजश्री भट्ट ने स्वर्ण पदक रेगुलर में साक्षी रावत ने स्वर्ण पदक 14 से 17 वर्ग में बालकों के वर्ग में दीपांक्ष बगरियाल ने स्वर्ण पदक कृष्णा जायसवाल ने रजत पदक प्राप्त किया वही क्योरुगी वर्ग में सब जूनियर वर्ग में 25 से 27 किलोग्राम वजन वर्ग में मां बाला सुंदरी ताइक्वांडो अकैडमी के सक्षम सेमवाल ने रजत पदक 35 से 38 किलोग्राम वजन वर्ग में लावांश ने कांस्य पदक 38 से 41 किलोग्राम वजन वर्ग में तनय दौसाद ने कांस्य पदक दिल्ली पब्लिक स्कूल के राघव राजपूत ने 44 से 50 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही बालिकाओं के वर्ग में 12 से 14 वर्ष में 37 से 41 किलोग्राम वजन वर्ग में निहारिका सेमवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया 12 से 14 वर्ष के बालक में 49 से 53 किलोग्राम वजन वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के तक्ष चमोला ने स्वर्ण पदक 45 से 49 किलो वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आरुष्ण शर्मा ने रजत पदक 33 से 37 किलोग्राम वजन वर्ग में अतिक्ष व्यास ने स्वर्ण पदक वहीं 38 से 41 किलोग्राम वजन वर्ग में द हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रज्वल रावत ने स्वर्ण पदक बालिकाओं के वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिविका दुआ ने रजत पदक 37 से 41 किलोग्राम वजन वर्ग में द हिमालय स्कूल की प्रियांशी रौतेला ने कांस्य पदक प्राप्त किया प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने प ताइक्वांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने बताया खेल हमारे जीवन को नया आयाम देता व शरीर को शारीरिक एवं आंतरिक रूप से मजबूत बनाता है आज खेल के द्वारा हम अपने आप को पढाई के साथ-साथ ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को पद देते हुए कहा कि मैं खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं खेल शारीरिक विकास के लिए बहु आवश्यक है सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी खेल में रुचि रखनी चाहिए जिससे बन का दिमाग स्वस्थ रहता है वह एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।







