गदरपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र काशीपुर के तकनीकी सहयोग से गठित किये गये F.PO. समृद्धि कृषक उत्पादक सगंठन, सहकारी समीति लि. गदरपुर उधम सिंह नगर में मछली एवं डेयरी उत्पादों की बाजार में पहुंच कराने, संवर्धन करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा० शिव कुमार द्वारा मछली पालन पर विस्तृत जानकारी देते हुए उसके उत्पादों को बाजार तक पहुंच कराने को प्रोत्साहित किया गया । डा० अनिल कुमार सैनी परापालन विभाग KVK काशीपुर द्वारा डेयरी एवं पशुपालन को अपनाकर किसान अपनी आम को कैसे बढ़ा सकता है यह जानकारी दी गयी। होम साइंस विभाग की डा० प्रतिभा सिंह ने खाद्य पदार्थों के मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहित किया। IIM काशीपुर से प्राची पाण्डे,समहाती
हलदार,सुगंधा कुमारी एवं प्रत्यूष सिहं द्वारा मार्केटिंग के तरीकों की जानकारी दी गयी। यूनिवर्सिटी पंतनगर के पूर्व प्रो० एवं समृद्धि के सम्मानित सदस्य एफपीओ डा० रतन लाल द्वारा मार्गदर्शन कर उसे और आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिये गये, उनके द्वारा FPO द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी सांझा की गई। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफपीओ के बोर्ड आफ डायरेक्टर सुरजीत कुमार डाबर, वीरेंद्र सिंह ,अशोक कुमार,रेखा रानी,महेश कुमार कुशवाहा, विनोद हुड़िया, सोनू सिंह, मुस्कान,चरनजीत, गुरमीत कौर, रश्मि रावत, कुसुम, ललिता, गुरप्रीत सिंह ,विनोद केशव कक्कड़, सोनू सिंह, राम अयोध्या, मुस्कान के अलावा एफपीओ एकाउंटेंट ऋषभ कुमार उपस्थित रहे।


