गदरपुर । पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर के 151 छात्रों एवं 12 शिक्षकों का एक दल शैक्षिक भ्रमण पर पंतनगर गया कॉलेज के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर के नेतृत्व में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पंतनगर कैंपस में एक्सपोज़र विज़िट किया गया, जिसमें बच्चों ने संचार प्रणाली,डेरी फार्मिंग, फ्लोरीकल्चर,वेटरिनरी सेंटर एवं एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं
इस एक्सपोजर विजिट में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परशुराम दिवाकर, देवकीनंदन भट्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट, अश्विनी शुक्ला, कमल जोशी, चंद्रेश पाल, सदानंद राय दुर्लभ, अनिल सिंह, राकेश श्रीवास्तव तथा सोनू के अलावा स्कूली छात्र शामिल हुए ।









