देहरादून ,राजपुर रोड़ विधायक खजानदास ने आज नगर निगम, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मन्नूगंज नाले का स्थलीय निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि विधायक खजान दास की लगातार माँग पर मुख्यमंन्त्री घोषणा के अनुरूप मन्नूगंज नाले के निर्माण को मार्च 2024 में रु0 7•90 करोड की धनराशि स्वीकृत की गई थी नाले में निर्माण कार्य की धीमी गति संबधी जन-मानस की चिन्ता और संबधित विभागो में आपसी तालमेल की कमी के शिकायतों का संज्ञान लेते हुये विधायक ने संबधित विभागो के अधिकारियों को मौकें पर तलब किया तथा कार्य की गुणवत्ता एंव गति बढाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
निर्माण कार्य पर यूपीसीएल के द्वारा सबसे धीमी गति में कार्य किये जाने पर विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और अधिशासी अभियन्ता को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये, निर्माण कार्य में गन्दगी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या के निदान हेतु उपायुक्त नगर निगम को निर्देश दिये।
अधिकारियों ने को कड़ी फटकार लगाते हुयें कहा कि हर हाल में आगामी मानसुन सीजन तक निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए अन्यथा मानसुन में बरसात के कारण नाले से होने वाली किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि की जिम्मेदारी निजी तौर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों की होगी निर्माण कार्यो मे धीमी गति एंव जन समस्याओं का समय से निदान न होनाआप लोगो की कार्यप्रणाली एवं जनता के प्रति आपके गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नही है, चाहे जनप्रतिनिधी हो अथवा कर्मचारी हम सब दूसरे के पूरक है और हम सबका दायित्व जन सेवा है हमें सदैव एक दूसरे का पूरक बनकर जनसमस्याओं का समाधान करना चाहियें।
प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिह धामी की विकास कार्यो पर हमेशा पैनी नजर रहती है तथा प्रत्येक मुलाक़ात में मुख्यमंन्त्री द्वारा हर एक निर्माणाधीन कार्य एवं उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली जाती हैं। मुख्यमंत्री की त्वरित कार्यशैली का असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं, तथा शासन में तमाम विकास कार्यो को समय से स्वीकृतिया प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम गोपालराम बिनवाल, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता सिचाई अनुसंधान पुरूषोत्तम कौशिक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत (केन्द्रीय), सहायक अभियन्ता जल संस्थान, प्रदेश सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ भाजपा विशाल गुप्ता, वैभव कुमार पार्षद नगर निगम, देहरादून, अध्यक्ष भाजपा अम्बेडकर मण्डल पंकज शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एंव अधिकारीगण उपस्थित रहे।