Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर अपने से सम्बंधित विभागों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा,उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा,संस्कृत शिक्षा एवं सहकारिता विभाग के बजट के आय-व्यय की उच्च स्तरीय समीक्षा की। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को शत प्रतिशत बजट खर्च करने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही कम बजट खर्च करने वाले विभागों के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। डॉ.रावत ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के आय-व्यय के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सभी विभागों को जन सामान्य से जुड़े नई योजना के तीन-तीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में राज्य सेक्टर से प्राप्त बजट के साथ ही केंद्रीय वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य केंद्र पोषित योजना शामिल रही। इसी प्रकार उच्च शिक्षा में पीएम उषा के तहत प्राप्त बजट की समीक्षा की गई जबकि विद्यालयी शिक्षा में समग्र शिक्षा,पीएम श्री स्कूल एवं आवासीय विद्यालयों की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में डॉ.रावत ने आगामी बजट को लेकर अधिकारियों को योजनाओं की प्राथमिकताओं और बजट प्रावधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन,सचिव उच्च शिक्षा रणजीत सिन्हा,सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक गैरोला,निबंधक सहकारिता सोनिका,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, अपर सचिव वित्त अमित जोशी,अपर सचिव शिक्षा एम.एम.सेमवाल,निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.अंजू अग्रवाल,निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ.आशुतोष सयाना,प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.सुनीता टम्टा,निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page