गदरपुर । उधम सिंह नगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट लीग का पहला मैच मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर और रुद्र लाइंस क्रिकेट अकादमी रूद्रपुर के बीच खेला गया। इस मैच में मौर्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 45 ओवर में सात विकेट खोकर 250 रन का लक्ष्य रूद्र लाइंस को दिया। मौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से मयंक मुडिला ने शानदार 102 रन और अनंत बिष्ट ने 76 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रुद्र लाइंस के लिए उज्जवल सिंह ने तीन और अभिमन्यु कांडपाल ने दो विकेट लिए।
जवाब में रुद्र लाइंस की टीम जतिन भट्ट द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों से उभर न सकी और मात्र 127 रन पर सिमट गई। मौर्य क्रिकेट अकादमी के लिए जतिन भट्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट और चेतन सिंह ने 31 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। विपिन मौर्य को भी 11 रन देकर दो विकेट प्राप्त हुए। रुद्र लाइंस के लिए हर्दित ग्रोवर ने 39 रन की पारी खेली। मयंक मुडिंला को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से अवार्ड से नवाजा गया।








