गदरपुर । श्री गुरु हर राय जी के पावन प्रकाश पर्व पर,जो कि पर्यावरण को समर्पित होता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा अन्य स्थानों पर 10 नवजात शिशुओं को गर्म कंबल भेंटकर शुभ आशीर्वाद प्रदान किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड नंबर 6 के सभासद रमन छाबड़ा एवं डॉक्टर जरनैल सिंह द्वारा किया गया उन्होंने रितु पत्नी रमेश तथा मनप्रीत कौर पत्नी मनजीत सिंह के नवजात शिशुओं को गर्म कंबल प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । रमन छाबड़ा ने कहा,जरुरत मंद परिवार के नवजात शिशुओं के ठंड से बचाने के लिए सहायता एक अच्छी शुरुआत है । उन्होंने नवजात शिशुओं जो कि इस संसार में अपना नया जीवन शुरू कर रहे हैं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रदान कीं । इस अवसर पर सिस्टर कुंता देवी एवं सुनीता रानी, मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश पाल,डा.महेंद्र गम्भीर,किशन गुप्ता,सागर धमीजा,राकेश कुमार,इंदरजोत सिंह,रितु,मनप्रीत कौर,सरिता कश्यप आदि मौजूद रहे।