Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ओल्ड ऐज होम से लेकर एनजीओ, स्पेशल चाइल्ड केन्द्रों के अलावा गोद लिए गांवों में शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, सेहत पर समय-समय पर अवेयरनेस कैंप्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद अपने सामाजिक दायित्वों का भी जिम्मेदारी से निर्वाहन करता है। ओल्ड ऐज होम से लेकर एनजीओ, स्पेशल चाइल्ड केन्द्रों के अलावा गोद लिए हुए गांवों में शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, सेहत सरीखे विषयों पर जागरूकता कैंपेन करते हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज समय-समय पर इन गांवों और केन्द्रों का भ्रमण करते हैं। ऐसे ही डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी के स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने मिलकर लाजपत नगर के एनजीओ ग्रुप- सेवा द सर्विंग में छात्रों को खाद्य सामग्री और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। साथ ही दैनिका उपयोग की आवश्यक और पढ़ाई में सहायक वस्तुएं भी भेंट की। फिजियो स्टुडेंट्स ने एनजीओ के बच्चों के संग विभिन्न खेल और मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की। इन खेल गतिविधियों में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह और बढ़ाया। इस कार्यक्रम में फैकल्टीज़ मिस हिमानी, मिस नीलम चौहान के संग-संग सेवा एनजीओ की संस्थापक श्रीमती मानुषी रस्तोगी, बीपीटी फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स- अमन, लायबा, प्रांजल, मो. अनस, अनिमेष, सनी, तस्मिया, हुमा, तान्या, अभिनंदन आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page