Spread the love

गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में ओपन जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले से 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । विद्यालय के चैयरमैन श्री डी0पी0 सिंह ने सभी टीमों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गदरपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार गुम्बर,प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह,सभासद परमजीत सिंह एवं सभासद अश्वनी कुमार,पूर्व चेयरमैन संतोष कुमार गुप्ता, राकेश पोपली एवं अमित सेतिया ने संयुक्त रूप से वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया ।
मंच संचालन काशिफ खान , जगदीश चंद्र एवं हिना नेगी ने किया ।
खेल प्रतियोगिता का संचालन बृजेश दुबे ,हिमांशु जोशी एवं अमित कुमार ने किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
बरेली नगर ने 25-15 से राइजिंग स्टार को हराया ।
किन्स हाईट इंटरनेशनल ने 25-12 से रेड रोज को हराया ।
गूलरभोज ने 25-19 से सकैनिया को हराया।
चोरगलिया ने 25-23 से रूपपुर को हराया।
किरतपुर ने 25-17 से मिलखखानम को हराया।
कालीनगर ने 25-15 से गदरपुर को हराया ।
UK06 बॉय ने 27-25 से दिलीप नगर को
हराया ।
क्र्वाटर फाइनल
में बरेली नगर ने 25-15 से किन्स हाईट इंटरनेशनल को हराया। पिपलिया ने 25-20 से चोरगलिया को हराया । किरतपुर ने 25-19 से कालीनगर को हराया। गूलरभोज ने 25-14 से UK06 को हराया ।
सेमीफाइनल
पिपलिया ने 25-16 से बरेली नगर को हराया ।
किरतपुर ने 25-23 से गूलरभोज को हराया।
फाइनल
किरतपुर ने 25-18 से पिपलिया को हराया ।
प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने विजेता टीम को 3100 रुपयों के साथ ट्रॉफी एव उप विजेता को 2100 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की । इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र प्रसाद,श्री उमेश कुमार,संदीप सिंह,अभिषेक,नितिन , डिम्पल,मोनिका,किशन,गुरदयाल सिंह,गौरव,सागर,अनिल,अमित सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page