निकाय मतदान के दिन कांग्रेस नेता एवं पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी पति अनिल सिंह द्वारा की गई थी खत्री समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी
गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
गदरपुर । पंजाबी एवं खत्री समाज के सैकड़ो लोगों द्वारा थाने में तहरीर देकर अभद्र शब्दावली प्रयोग किए जाने पर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी के पति अनिल सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की । पंजाबी एवं खत्री तथा अन्य समाज के सैकड़ो लोग पुरानी अनाज मंडी एकत्र हुए जहां से जुलूस निकलते हुए एवं नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से होते हुए थाना परिसर पहुंचे जहां थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान से आरोपी अनिल सिंह के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर गिरफ्तारी की मांग की । वरिष्ठ समाजसेवी श्याम लाल सुखीजा ने कहा,कांग्रेस पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रा जोशी के पति अनिल सिंह द्वारा निकाय चुनाव में 23 जनवरी 2025 को मतदान स्थल राजकीय इण्टर कालेज गदरपुर जिला उधम सिंह नगर एवं राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज गदरपुर जिला उधम सिंह नगर में खत्री समाज के लिये निन्दा जनक टिप्पणी की गई,सोशल मीडिया एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया पर बहुत ही निन्दाजनक बेहद शर्मनाक एवं निन्दनीय बाइट दी गई, जिससे सम्पूर्ण देश का खत्री समाज आहत हुआ है, धर्मचंद खेड़ा ने कहा,उक्त प्रत्याशी पति द्वारा भड़काऊ शब्दावली का प्रयोग करते हुये खत्री समाज को अपमानित किया गया है. जिसके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है । व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा , समाज में किसी को भी ऐसी शब्दावली किसी समाज के विरुद्ध करने का कोई अधिकार नहीं है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई भी किसी के विरुद्ध ऐसी है अभद्र भाषा का प्रयोग ना कर सके । इस मौके पर हरिचंद छाबड़ा, रविंद्र बजाज,मनोज गुंबर,सोमनाथ छाबड़ा,कल्याण अरोड़ा,जगजीत सिंह,सुभाष खुराना,इंद्रजीत डाबर, राकेश चंद्र गुलाटी, सुरेश गाबा,डॉ, ओपी खुराना, वेद प्रकाश, कृष्ण बत्रा ,अशोक भुड्डी,अनिल गगनेजा, राकेश भुड्डी, अशोक हुड़िया,मनोज डाबर ,अजीत भुसरी, राजेश गुंबर, अजायब सिंह धालीवाल ,अवतार सिंह, जगजीत सिंह,अश्वनी कुमार, राहुल अनेजा,संदीप चावला,नरेश हुड़िया, सुरेश खुराना, सुरेंद्र ग्रोवर, कृष्ण सुधा, संजीव झाम, अभिषेक गुंबर, विनोद बजाज रमन छाबड़ा,भोला शर्मा ,विकास तनेजा ,पंकज सेतिया, कृष्णा अनेजा, संजीव डोडा ,विक्रम सुधा, आशीष बजाज, अजय खेड़ा, विजय गुंबर,विजय छाबड़ा,पारस धवन, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, विजय सिडाना, सोमनाथ छाबड़ा, सुभाष गुंबर, परमजीत सिंह ,राकेश भुड्डी, इंद्रजीत डाबर ,अशोक धीर, संतोष गुप्ता, यशपाल गुंबर,विक्की भुसरी ,कल्याण अरोड़ा, संजय खेड़ा, सिद्धार्थ कुमार,कपिल गंडा,राकेश बठला,कृष्ण कालड़ा,ओम प्रकाश दरगन, राजकुमार चावला,मोहित अरोड़ा,सोनू कालड़ा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।